हीरों से जड़ा गाउन पहनकर उर्वशी ने मनाया बर्थडे, काटा गोल्डन केक, जमकर नाचे ओरी

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला अपनी फेवरेट हैं और ये बात अब दुनिया जानती है. एक्ट्रेस ने 25 फरवरी को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस दिन का सेलिब्रेशन देखने लायक था.

उर्वशी ने पहनी डायमंड ड्रेस

उर्वशी रौतेला ने अब अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर कर दी हैं. इनमें उन्हें जबरदस्त लुक में मस्ती और डांस करते देखा जा सकता है.

बर्थडे पर उर्वशी का लुक देखने लायक था. उन्होंने बेहद खूबसूरत ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जो ऊपर से नीचे तक डायमंड से जड़ा हुआ था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स भी पहने थे.

उर्वशी का ये शानदार आउटफिट देखकर आपकी आंखें चौंधिया सकती हैं. इस शाइनी, शिमरी और डैजलिंग लुक में उर्वशी रौतेला कमाल लग रही हैं.

अपने गाउन के साथ उर्वशी ने अपने बालों को सॉफ्ट विंटेज वेव्स में रखा. ग्लोइ बेस के साथ उन्होंने न्यूड और ब्राउन कट क्रीज आईशैडो लगाया था. उन्होंने अपनी आंखों को भी डायमंड बीड्स से सजाया. पिंक ग्लॉसी लिप्स से उनका लुक कंप्लीट हुआ.

उर्वशी रौतेला अपने बर्थडे केक को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में उन्होंने इस बार भी काफी सुंदर केक कट किया. ये चार मंजिला केक को गोल्ड से सजा था.

कहना होगा कि उर्वशी रौतेला का जवाब नहीं! उनके जैसा बर्थडे सेलिब्रेशन शायद ही कोई और स्टार करता हो. उर्वशी सही में अपनी फेवरेट हैं!