उर्वशी संग साउथ एक्टर ने किया ऐसा डांस, चौंके यूजर्स, पूछा- ये कैसी कोरियोग्राफी?

3 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/X

उर्वशी रौतेला जल्द ही तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आने वाली हैं. फिल्म की रिलीज से पहले इसके गाने Dabidi Dibidi ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है.

उर्वशी रौतेला हुईं ट्रोल

इस गाने के वीडियो में उर्वशी को फिल्म के हीरो और साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में देखने वाली बात दोनों सितारों के अटपटे और अजीब डांस स्टेप्स हैं. 

इन डांस स्टेप्स को देखने के बाद यूजर्स के होश उड़ गए हैं. यूजर्स के मन में कई सवाल हैं, जिन्हें वो खुलकर पूछ भी रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल है- 'ये क्या है?'

Dabidi Dibidi गाने का वीडियो X पर वायरल हो रहा है. इस गाने की कोरियोग्राफी का खूब मजाक बन रहा है. यूजर्स का सवाल है कि 'आखिर ये किस तरह की कोरियोग्राफी है?'

वीडियो में बालकृष्ण के लिए उर्वशी किसी ड्रम से कम नहीं हैं. उनका अजब-गजब डांस देख यूजर्स का मन खराब हो गया है. यूजर्स ने इस वीडियो को Cringe बता दिया है.

फिल्म 'डाकू महाराज', 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. इसमें नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल भी नजर आएंगे.

ये कहानी एक बहादुर डाकू के बारे में है, जो अपने दुश्मनों से लड़कर अपना राज्य खड़ा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है.