उर्वशी फटी ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं, यूजर्स ने किया नोट‍िस, बोले-पीछे तो देखो

8 Nov 2024

Credit: Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला स्क्रीन से ज्यादा सोशल मीडिया पर छाई नजर आती हैं. फैन्स के बीच किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती दिखती हैं. 

उर्वशी का वीडियो वायरल

इस बार उर्वशी ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं. दरअसल, हुआ यूं कि उर्वशी ब्लैक और सिल्वर शिमरी बॉडी फिटेड जम्पसूट पहनकर एक इवेंट में पहुंचीं. 

वैनियी वैन से जैसे ही उर्वशी बाहर आईं तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया. इस दौरान जब बैक से उनके पोज लिए गए तो ड्रेस फटी हुई नजर आई.

ये हमने नहीं, बल्कि फैन्स ने नोटिस किया. सोशल मीडिया पर उर्वशी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. 

एक ट्रोल ने लिखा- मैडम को पता ही नहीं है कि उनकी ड्रेस पीछे से फटी हुई है. पर डिजाइनर को तो दिख रहा होगा, उसको बताना चाहिए था.

एक ने लिखा- अगर ड्रेस फटी हुई है तो किसी न किसी को कवर करना चाहिए था. ये ऊप्स मोमेंट काफी अजीब है. शायद उर्वशी को पता ही नहीं कि ड्रेस फट गई है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला को कुछ महीनों पहले फिल्म JLN में देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.