24 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी बातों के चलते अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं. हाल ही में सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले के बारे में कमेंट कर एक्ट्रेस बुरी फंसी थीं.
उर्वशी ने सैफ पर हुए हमले पर दुख जताया था. इसके बाद एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के प्रमोशन और खुद को अपने पेरेंट्स से मिली मंहगी घड़ियों को फ्लॉन्ट करने लगी थीं.
एक्ट्रेस को इसकी वजह से खूब ट्रोल किया गया. अब फिल्मफेयर संग बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा है कि उन्हें सोच-समझकर जवाब देना चाहिए था. ये उनकी गलती थी.
उर्वशी ने कहा, 'मुझे अपने जवाब के साथ ज्यादा सावधान रहना चाहिए था. मुझे और ज्यादा ध्यान से जवाब देना चाहिए था. और वो हादसा सुबह 4 बजे हुआ था और मेरा इंटरव्यू अगले ही दिन सुबह 8 बजे था.'
'मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ है, कैसे हुआ है. मैंने बस सुबह सुना था कि उन्हें चोट लगी है. मुझे नहीं पता था कि उनके साथ असल में क्या हुआ है. चीजें कितनी गंभीर हैं. फिल्म इंडस्ट्री से होने के नाते मेरा दिल उनके साथ है.'
'हम सभी को उनके लिए बुरा लगा था. अब वो ठीक हो गए हैं. मुझे पहले पता ही नहीं था कि उनके साथ क्या हो गया है. हर मीडिया चैनल में अलग कहानी चल रही थी. मुझे नहीं पता था कि किसपर भरोसा करें.'
'और जब मुझसे पूछा गया तो मुझे नहीं पता था कि क्या जवाब दूं. हम डाकू महाराज के प्रमोशन में बिजी थे. मैंने जो भी सुना था मैंने वो रिपीट कर दिया था. फिर मैं अपनी फिल्म के बारे में बात करने लगी थी, क्योंकि हम डाकू महाराज के सक्सेस इंटरव्यू में बात कर रहे थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक प्रोफेशनल की तरह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही थी. ये सवाल अचानक मेरे सामने आ गया था. मैं मानती हूं मुझे, जो भी मैंने कहा, उसे और सोच-समझकर कहना चाहिए था. और जाहिर है मैं अपने पेरेंट्स से प्यार करती हूं.'
उनके तोहफों को लेकर मैं ज्यादा ही उत्साहित हो गई थी. मैं कह सकती हूं कि उसके साथ मैं थोड़ी इम्मैच्योर थी, क्योंकि ज्यादा उत्साहित हो गई थी.'
अंत में उर्वशी रौतेला बोलीं- 'हम हिंदी में बोलते हैं न जोश में होश खो देना. शायद वही हुआ मेरे साथ. शो ऑफ तो नहीं था. तो मुझे चीजों को बेहतर ढंग से कहना चाहिए था.'