18 Jan
Credit: Urvashi Rautela
काफी समय से उर्वशी रौतेला का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ता आ रहा है. हालांकि, कई बार उर्वशी ने ऋषभ संग रिश्ते को लेकर बात की है.
उर्वशी आजकल अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' की सक्सेस को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. इसके अलावा सैफ अली खान पर जो उर्वशी ने बयान दिया, वो भी सुर्खियों में है.
एक बार फिर उर्वशी से ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया. ऋषभ संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए उर्वशी ने कहा- ये सवाल आप उनसे क्यों नहीं पूछते हैं.
उर्वशी ने filmygyan संग बातचीत में कहा- मुझे समझ नहीं आता कि एक्टर्स से ही ऐसे सवाल क्यों करते हैं. एथ्लीट्स से क्यों ये सवाल नहीं किए जाते?
बता दें कि दो साल पहले जब ऋषभ का कार एक्सीडेंट हुआ था तो उर्वशी उनसे मिलने मुंबई के अस्पताल में पहुंचीं थीं. इससे पहले भी दोनों का नाम जुड़ चुका था.
फैन्स कयास लगा रहे थे कि दोनों में से कोई तो अपना रिश्ता कन्फर्म करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उर्वशी ने कई इंटरव्यूज में कहा कि वो दोनों दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.
बता दें कि उर्वशी की फिल्म 'डाकू महाराज' अबतक 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म का एक गाना काफी कॉन्ट्रोवर्सी में आया हुआ है.