9 JAN
Credit: Instagram
बॉलीवुड ब्यूटी उर्वशी रौतेला फिल्म डाकू महाराज को लेकर चर्चा में हैं. इसके गाने Dabidi Dabidi को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि गोरी रंगत की वजह से कई दफा उन्हें डार्क मेकअप करना पड़ा है.
उर्वशी ने कहा फिल्म डाकू महाराज के लिए भी उनका डार्क मेकअप हुआ है. ऐसा होना कॉमन है. उनके साथ बॉलीवुड मूवीज में भी ऐसा हुआ है.
डार्क मेकअप कर उनकी फेयरनेस को कम करने की कोशिश की जाती है. एक्ट्रेस का मानना है ऐसा मेकअप कैरेक्टर की जरूरत के हिसाब से होता है.
उन्हें इससे कभी दिक्कत नहीं हुई क्योंकि उनके लिए एक फिल्म डायरेक्टर के विजन पर बेस्ड होती है, इसलिए कैरेक्टर को उस कॉन्सेप्ट में फिट बैठना जरूरी होता है.
वो कहती हैं- मेकर्स कहते हैं तुम बहुत गोरी हो. थोड़ा सा टोन डाउन करना पड़ेगा. इसे 10-12 शेड डार्क करो. हनी सिंह ने सॉन्ग लव डोज में मुझे 10 शेड डार्क करने को कहा था.
कैरेबियन मेकअप आर्टिस्ट ने लव डोज के सेट पर उनका मेकअप किया था. हनी सिंह को डस्की लड़कियां पसंद हैं, उनकी चॉइस पर मुझे डार्क शेड दिया गया.
वर्कफ्रंट पर, फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. मूवी में उर्वशी के अपोजिट साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण नजर आएंगे.