डेटिंग ऐप पर ऋतिक से बात करती हैं उर्वशी, किए पर्सनल मैसेज? मां ने दिया शादी का प्रेशर

27 SEPT

Credit: Instagram

उर्वशी रौतेला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बताया वो डेटिंग ऐप यूज करती हैं.

उर्वशी का खुलासा

Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो राया ऐप पर हैं. लेकिन डेटिंग के मकसद से नहीं बस दोस्तों के लिए इससे जुड़ी हैं.

एक्ट्रेस ने बताया कि ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर के अलावा कई और सेलेब्स को भी उन्होंने इस ऐप पर स्पॉट किया है.

जब उनसे पूछा गया क्या कभी इन्हें स्वाइप राइट नहीं किया? एक्ट्रेस बोलीं-  नहीं, जब मेरे पास इनके फोन नंबर्स हैं तो मैं स्वाइप राइट क्यों करूं?

उर्वशी से पूछा गया क्या उन्होंने कभी ऋतिक और आदित्य को डायरेक्ट मैसेज किया है? एक्ट्रेस ने इससे इनकार किया.

वो कहती हैं- हम सबका शेड्यूल ऐसा होता है, अगर आप फ्री होंगे, मैं फ्री होंगी, तब जाकर ही तो हम बात कर सकते हैं.

कई सारे लोगों को डायरेक्ट रिक्वेस्ट भेजने के लिए हैवी अमाउंट देना पड़ता है. फिर सामने से हैलो के मैसेज आते हैं. बातचीत एकतरफा होती है.

उर्वशी ने बताया उनपर शादी की प्रेशर है. मां उन्हें अक्सर कहती हैं, बहुत सक्सेस पा ली, अब शादी की उम्र हो गई है.

एक्ट्रेस के मुताबिक वो अपनी मां की टीन बेबी हैं. मां की शादी 17 साल में हुई थीं. 1 साल बाद एक्ट्रेस का जन्म हुआ था.

वर्कफ्रंट पर, उर्वशी मल्टीपल ब्यूटी पीजेंट विनर हैं. वो कई हिंदी-साउथ फिल्मों में दिखी हैं. कई आइटम सॉन्ग भी उन्होंने किए हैं.