अरबपति फुटबॉलर के प्यार में ये हसीना, जल्द करेगी शादी? बोली- अगर उसे... 

21 SEPT 

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का स्पोर्ट्स से गहरा कनेक्शन है. एक्ट्रेस अकसर स्पोर्टपर्सन संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

किसे डेट कर रहीं उर्वशी?

उर्वशी का नाम एक समय पर इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत संग जुड़ चुका है. दोनों का लव- हेट रिलेशनशिप अभी भी चर्चा में रहता है.

ऋषभ पंत के बाद एक्ट्रेस की डेटिंग की चर्चा अरबपित फ्रेंच फुटबॉलर Karim Benzema संग भी हुई. दोनों की तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसके बाद उनके रिश्ते की खबरों ने तूल पकड़ लिया. 

अब Hindi Rush संग लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्वशी से फुटबॉलर Karim Benzema संग उनके डेटिंग रूमर्स पर सवाल किया गया. इसपर एक्ट्रेस बोलीं कि Karim Benzema उनके काफी अच्छे दोस्त हैं.

 उर्वशी ने कहा- वो मुझे काफी इंस्पायर करते हैं. अभी तक मैं जितने भी लोगों से लाइफ में मिली हूं, मुझे लगता है कि वो एक ऐसे इंसान हैं, जो सुपर डिसिप्लिन हैं. 

वो टाइम की महत्वता को जानते हैं. वो दुनिया के सबसे टॉप फुटबॉलर्स में से एक हैं. जिस तरस से उनका दिमाग काम करता है, जिस तरह की उनकी सोच है वो मुझे काफी पसंद है. 

स्पोर्ट्स में अगर आप उनके स्किल्स, उनकी क्राफ्ट देखें तो वो शानदार हैं. 

उर्वशी रौतेला से शादी पर भी सवाल किया गया कि वो कब शादी करेंगी? शादी पर एक्ट्रेस ने खुलकर तो जवाब नहीं दिया उन्होंने बस कहा कि जल्दी सबकी शादी हो जाए. 

उर्वशी ने ये भी बताया कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए. एक्ट्रेस बोलीं- लड़का फैमिली ओरिएंटेड, ईमानदार होना चाहिए.

अच्छा इंसान होना चाहिए. लोगों के लिए इंस्पिरेशनल होना चाहिए. उसके मुझसे ज्यादा फैंस होने चाहिए. 

उर्वशी से आगे पूछा गया कि लड़का नेवी वाला ज्यादा पसंद आएगा या स्पोर्ट्स वाला तो उन्होंने कहा स्पोर्ट्स, क्योंकि दिल ज्यादा वहीं धड़कता है.