25 Oct 2024
Credit: Urvashi Rautela
फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' में उर्वशी रौतेला 38 साल बड़े सनी देओल संग नजर आई थीं. दोनों के बीच जितना एज गैप था, उसे सुनकर फैन्स ने दोनों को काफी ट्रोल किया था.
खासकर उर्वशी को. लेकिन इस बात से एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ा. जल्द ही उर्वशी, नंदमुरी बालाकृष्ण संग बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आने वाली हैं. जो कि अपने 60s में हैं.
उर्वशी जिस तरह से हीरो संग एज गैप वाली फिल्में कर रही हैं, वो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता इतनी ज्यादा उम्र वाले हीरो संग रोमांस करने में.
"मुझे कोई दिक्कत भी नहीं. इस स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और मेरे लिए बड़े एक्टर संग काम करना बड़ी बात है. हालांकि, मैं रियल लाइफ में शायद किसी इतनी उम्र वाले लड़के को डेट न करूं."
"मुझे लगता है कि बॉलीवुड में अबतक मेरे इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया है, जिस एज गैप के हीरो संग मैंने काम किया है उसको. मेरे सनी देओल में 38 साल का गैप है."
"मैं उनके बेटों से भी छोटी उम्र की थी, जब फिल्म की. मैं अब NBK 109 फिल्म कर रही हूं, जो साउथ की बड़े बजट वाली फिल्म है."
"बालाकृष्ण गारू संग मैं स्क्रीन शेयर कर रही हूं और मुझे जितना पता है वो अपने 60-70s में हैं. शायद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की ये सबसे ज्यादा हीरो-हीरोइन के एज गैप वाली फिल्म होने वाली है."