Video: स्टेड‍ियम में उर्वशी को गले लगाकर ओरी ने किया Kiss, चौंक गईं एक्ट्रेस

24 FEB

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला ने दुबई में इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुआ महामुकाबला देखा था. स्टेडियम में उन्होंने ओरी संग खूब मस्ती की.

उर्वशी-ओरी का डांस

दोनों ने डाकू महाराज के सॉन्ग dabadi dabadi पर डांस किया. इस खास परफॉर्मेंस का उन्होंने वीडियो शेयर किया है.

उर्वशी और ओरी ने स्टेडियम में धमाकेदार डांस किया. उनके स्टेप्स कमाल के थे. डांस करते हुए दोनों काफी हंस भी रहे थे.

लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि उर्वशी हैरान हो गईं. डांस करते हुए ओरी इतना एक्साइटेड हो गए कि उन्होंने एक्ट्रेस को Kiss कर दिया.

ओरी ने उर्वशी को गले से लगाया और सिर पर Kiss किया. ये जेस्चर देख एक्ट्रेस चौंक जाती हैं. वीयर्ड रिएक्शन देती हैं.

थोड़ी देर में नॉर्मल होकर फिर हंसने लगती हैं. कैप्शन में उर्वशी ने लिखा- इंडिया-पाकिस्तान मैच में परफॉर्म करने वाले पहली इंडियंस.

फैंस के बीच ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. ओरी की एक्ट्रेस संग डांस की मस्ती लोगों को पसंद आई है.

इन दिनों ओरी और उर्वशी के शादी करने की खबरें वायरल हैं. वैसे ये बस फैंस का अनुमान है. इसकी पुष्टि ओरी और उर्वशी ने नहीं की है.