2 Jan
Credit: Urvashi Rautela
इस साल का न्यू ईयर सेलिब्रेशन हर किसी के लिए काफी स्पेशल रहा. बॉलीवुड सेलेब्स हर बार की तरह इस बार भी विदेश में जश्न मनाने के लिए पहुंचे हुए थे.
कोई थाइलैंड तो कोई यूरोप गया हुआ था. उर्वशी रौतेला का भी इस बार का न्यू ईयर रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा. वो इसलिए, क्योंकि उन्होंने एक जगह न्यू ईयर पर परफॉर्म किया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी ने एक रात की परफॉर्मेंस के लिए करीब 7 करोड़ रुपये वसूले. इतनी मोटी रकम लेकर उर्वशी ने कुछ घंटे डांस किया.
उर्वशी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह उर्वशी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर वहां मौजूद पब्लिक का दिल खुश किया.
वीडियो में उर्वशी रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. जोश से भरी दिख रही हैं. पीछे बैकग्राउंड में डांसर्स नजर आ रहे हैं. उर्वशी का एटीट्यूड काफी जबरदस्त नजर आ रहा है.
उर्वशी ने 7 करोड़ रुपये जो वसूल किए हैं, उसके बारे में सुनकर कुछ फैन्स को शॉक भी लग रहा है. उनका कहना है कि इतने पैसे कौन लेता है.
बता दें कि उर्वशी भले ही बहुत कम फिल्में कर रही हों, लेकिन ये इवेंट्स और शोज से काफी पैसे कमा लेती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी काफी अच्छी कमाई कर लेती हैं.