उर्वशी का ट्रोल्स को दो टूक जवाब, लग्जूरियस लाइफ जीने को लेकर उड़ा मजाक, बोलीं- बेहूदा लोग...

2 June 2024

Credit: Urvashi Rautela

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, अक्सर ही अपने स्टाइल, आउटफिट, जूलरी और कॉमेंट करने को लेकर सुर्खियों में आती हैं.

उर्वशी ने दिया ट्रोल्स को जवाब

इस बार एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को जवाब दिया है. उर्वशी पिछले दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के लिए इटली गई थीं. जहां से काफी लाइमलाइट लूटी.

एक इंटरव्यू में उर्वशी ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा- ट्रोलिंग से डील करने का बेस्ट तरीका है कि उसपर ध्यान ही मत दो. ऐसा मुझे लगता है.

"जिस तरह का बिजी और हेक्टिक शिड्यूल मेरा रहता है, ऐसे में मेरे पास वक्त खराब करने का टाइम ही नहीं है. मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती, जिनका कोई मतलब नहीं."

"मेरे लिए मैं कुछ कंस्ट्रक्टिव करूं, ये मायने रखता है. तो इसमें सवाल ही पैदा नहीं होता कि मैं अगर ट्रोल हो रही हूं तो उसपर मैं जवाब दूं."

"मैं इन ट्रोल्स पर जब समय बर्बाद नहीं करती और न ही इन्हें देखती तो मैं क्या जवाब दूंगी. इसलिए इन्हें डील करने का सबसे बेस्ट तरीका है, इग्नोर करो. देखो ही मत."

बता दें कि उर्वशी रौतेला का नाम बीते साल क्रिकेटर ऋषभ पंत संग जुड़ा था. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने क्लियर कर दिया था कि दोनों के बीच कुछ नहीं.