21 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर चर्चा में आती हैं. कभी अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर तो कभी अजीब पोस्ट के चलते उन्हें खबरों में जगह मिलती है.
सोशल मीडिया पर आए दिन उर्वशी रौतेला का ड्रामेटिक अंदाज देखने को मिलता है. इसी का एक और उदाहरण उन्होंने अपने नए इंस्टा पोस्ट से दिया है.
उर्वशी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें उन्हें अस्पताल में बैठे देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने दिखाया कि उनकी उंगली में छोटी-सी चोट लगी है.
वीडियो की शुरुआत उर्वशी के हाथ से होती है. उनकी उंगली से खून बह रहा है. इसके बाद उन्हें ऑक्सिजन मास्क लगाकर अस्पताल में बैठे देखा जाता है.
एक्ट्रेस को क्या हुआ है इस बात की जानकारी उन्होंने खुलकर नहीं दी है. ऐसे में यूजर्स का मानना है कि उर्वशी ड्रामा कर रही हैं. उंगली की चोट के लिए वो अस्पताल में भर्ती हो गई हैं.
वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा, 'मेरे लिए दुआ कीजिए.' इसपर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, 'ये पहली भारतीय महिला हैं जो उंगली कटने के लिए अस्पताल में भर्ती हुई हैं.'
दूसरे ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'इसपर थोड़ी हल्दी लगा लो. कुछ नहीं हुआ. सिंपथी से रिकवर नहीं होगा.' एक अन्य ने लिखा, 'सर्जरी की जरूरत है.'
उर्वशी रौतेला को आखिर क्या हुआ है. उन्हें सिर्फ उंगली में चोट लगी है या कुछ और तकलीफ है इसे लेकर एक्ट्रेस ने कोई खुलासा नहीं किया है. उम्मीद करते हैं कि वो ठीक होंगी.