24 कैरेट असली सोने से सजी ड्रेस में छाई एक्ट्रेस, रचा इतिहास, ट्रेडिशनल लुक में लगी अप्सरा 

15 Sept

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा ग्लैमरस और सिजलिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. 

सोने से सजी ड्रेस में उर्वशी

उर्वशी हर लुक को इतने ग्रेस के साथ कैरी करती हैं कि देखने वाले उनसे नजरें नहीं हटा पाते.

अब उर्वशी ने एक फैशन शो में असली 24 कैरेट सोने से बनी ड्रेस और जूलरी पहनकर हर किसी को अपने स्टाइल स्टेटमेंट से मंत्रमु्ग्ध कर दिया. 

उर्वशी रौतेला ने हाल ही में ग्लोबल इंडिया कोचर वीक में मशहूर फैशन डिजाइनर  Robert Naorem के लिए रैंप वॉक किया. 

रैंप पर उर्वशी कोई आम ड्रेस में नहीं, बल्कि असली 24 कैरेट सोने से बने ट्रेडिशनल मणिपुरी आउटफिट में दिखीं.

उर्शवी ने जो ड्रेस पहनी है उसे पोटलोई कहते हैं. ये मणिपुर की पारंपरिक ड्रेस है, जिसे मैतेई समुदाय की दुल्हनें अपनी शादी में पहनती हैं. 

उर्वशी की पारंपरिक रेड ड्रेस के सिलिन्ड्रिकल स्कर्ट पर असली सोने से काम किया गया है. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने असली सोने की जूलरी कैरी की है. 

उर्वशी ने इस खूबसूरत पारंपरिक ड्रेस में अपना वीडियो शेयर करके खुद ड्रेस की डिटेल रिवील की है.

वीडियो के कैप्शन में दावा किया है कि उर्वशी रौतेला पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने असली 24 कैरेट सोने से सजी पारंपरिक मणिपुरी ड्रेस पहनी है. 

 रेड और गोल्डन ड्रेस में उर्वशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. आपको कैसा लगा उर्वशी का ये अंदाज?