'माफी मांगती हूं', अंबानी की शादी में आई मेहमान ने किया प्रियंका का अपमान, मानी गलती

18 July 2024

Credit: Instagram

US इंफ्लूएंसर जूलिया चेफ ने अनंत अंबानी की बिग फैट वेडिंग अटेंड की थी. शादी में उनकी मुलाकात प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से हुई थी.

प्रियंका से मांगी माफी

जूलिया ने एक्ट्रेस से मुलाकात का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था, लेकिन वो वीडियो देखने के बाद जूलिया को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.

यूजर्स का आरोप है उन्होंने एक्ट्रेस का अपमान किया. वो प्रियंका की बात काटकर उनके पति निक से बातचीत करने लगी थीं.

अब इस एक्ट के लिए जूलिया ने एक्ट्रेस से माफी मांगी है. दरअसल, शादी में प्रियंका एक्साइटेड होकर उनसे मिलती हैं और कहती हैं उन्हें कहीं देखा है.

लेकिन इसका जवाब देने की बजाय जूलिया निक से बात करने लगती हैं. प्रियंका वहां खड़ी होकर बस मुस्कुराती हैं.

जूलिया का ये रवैया लोगों को पसंद नहीं आया. उन्हें रूड बताया गया. यूजर ने लिखा- तुमने प्रियंका को जवाब नहीं दिया. और निक पर शिफ्ट हो गईं.

 दूसरे ने लिखा- प्रियंका ने तारीफ की और तुमने इसे इग्नोर किया. ट्रोल होने के बाद वीडियो शेयर कर जूलिया ने अपनी सफाई पेश की है.

उन्होंने कबूला- मैंने प्रियंका का अपमान किया. वो मुझे और बोलना चाहती थीं लेकिन मैंने उन्हें कट कर दिया. उस वीडियो को 50 मिलियन बार देखा गया है.

जब उन्होंने कहा मुझे जानती हैं. मेरे दिमाग में रेड अलर्ट आया. प्रियंका की सुपर फैन होने के नाते ये मेरे लिए हैंडल करना मुश्किल था.

इसलिए बात बदली. मेरा दिमाग फट रहा था. मैंने निक से बात करने लगीं. लेकिन ऐसा कर मैंने अपनी ऑल टाइम फेवरेट का ही अपमान कर दिया.

प्रियंका अगर आप ये देख रही हैं तो मैं माफी मांगती हूं. मैं रूड नहीं होना चाहती थी. जूलिया फेमस टिकटॉकर और जूलरी इंफ्लूएंसर हैं.