5 SEPT
Credit: Instagram
उतरन और नजर जैसे शोज का हिस्सा रहीं श्रीजिता डे इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक पर हैं. वो अपनी शादीशुदा लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
श्रीजिता की शादी को एक साल हो चुका है, एक्ट्रेस ने 30 जून 2023 को जर्मनी के माइकल ब्लोम पापे से कोर्ट मैरिज की थी.
इसके बाद एक्ट्रेस ने इसी साल अपने पति के साथ 31 जुलाई को दूसरी बार व्हाइट वेडिंग की. अब वो ससुराल में चिल कर रही हैं.
श्रीजिता डे ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो जर्मनी की सैर करती दिखीं.
श्रीजिता जर्मनी की हसीन वादियों और खूबसूरती के बीच पति संग रोमांटिक भी होती नजर आईं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर लिखा- हैमबर्ग, जहां से मेरा दिल (पति) बिलॉन्ग करता है. मैं यहां हमेशा खुश होती हूं.
श्रीजिता नूडल स्ट्रैप वाली ब्लैक ड्रेस के साथ कॉर्सेट बेल्ट पेयर किए, फुल टशन में जर्मनी की सड़कों पर वॉक करती दिखीं.
श्रीजिता और उनके पति मुंबई टू जर्मनी ट्रैवल करते रहते हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार शैतानी रस्में सीरीज में चुड़ैल का रोल करती दिखी थीं.
इससे पहले वो रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आई थीं. वो पहले ही हफ्ते बाहर हो गई थीं, फिर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी.