तलाक के दर्द से टूटा एक्टर, Ex वाइफ ने किया बदनाम, सालों बाद तोड़ी चुप्पी

14 July 2024

Credit: Instagram

एक समय पर एक्टर नंदीश संधू और रश्मि देसाई टेलीविजन के पॉपुलर कपल थे, पर फिर इनका तलाक हो गया और ये हमेशा के लिए एक-दूजे से अलग हो गए.

नंदीश ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी 

तलाक के बाद रश्मि देसाई ने एक्स हसबैंड पर कई आरोप भी लगाए थे. सालों बाद नंदीश संधू ने अपनी टूटी शादी का सच बताया है.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'उतरन' के सेट पर हमारी दोस्ती हुई थी. शूटिंग के दौरान हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे और हमने शादी कर ली.

शादी के बाद जब हम साथ रहे, तो हमारे बीच दिक्कतें होना शुरू हो गईं. हमारी सोच एक-दूसरे से मैच नहीं करती थी. हमें एहसास हुआ कि हमने जल्दबाजी में शादी कर ली है.

'असल में हम एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं थे. इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. मैं रश्मि से बहुत प्यार करता था. जब रिश्ता टूटा, तो मेरा दिल टूट गया था.'

आगे उन्होंने कहा- जब सेपरेशन हुआ तो मुझे लगा कि हर कोई मुझ पर उंगलियां उठा रहा है. हर कोई मुझे अपराधी की तरह देख रहा था. मेरे बारे में गलत बातें कही जा रही थीं. 

'मेरे बारे में कहा गया कि मैं रश्मि को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था, मैं कैसानोवा था. मैं खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा. इसका असर मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर भी हुआ.'

नंदीश संधू से जब पूछा गया कि क्या रश्मि देसाई ने सच को दुनिया के सामने रखा. इस पर उन्होंने कहा- हम दोस्त नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने इंटरव्यू में जो कुछ बातें कही थीं, उससे मुझे दुख हुआ.

'मैंने सोचा कि जब मैं गरिमा बनाए रख रहा हूं तो इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है. मैंने इसके बारे में कभी कुछ बुरा नहीं कहा.' रश्मि देसाई और नंदीश की शादी 2011 में हुई थी. 2016 में दोनों का तलाक हो गया था.