28 July 2024
Credit: Instagram
रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो 'उतरन' सीरियल से घर-घर फेमस हुई थीं.
इस शो ने ना सिर्फ रश्मि के करियर को बुलंदियों पर पहुंचाया, बल्कि सेट पर नंदिश संधू संग उनकी लवस्टोरी भी शुरू हुई थी.
कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2011 में रश्मि-नंदिश ने शादी करके घर बसा लिया. हालांकि, पांच साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया और ये तलाक लेकर अलग हो गए.
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में रश्मि ने बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी एकदम से बदल गई थी. एक ओर उनका रिश्ता खराब चल रहा था. दूसरी ओर वो सवा तीन करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गई थीं.
सबकुछ खोने के बाद वो कुछ दिन तक सड़क पर अपनी गाड़ी के अंदर रहीं. डिप्रेशन और टेंशन में उन्हें Psoriasis नाम की बीमारी हो गई.
इस बीमारी की वजह से उनका वजन बढ़ गया. बाल झड़ने लगे. स्किन भी ड्राई हो चुकी थी. आलम ये था कि वो एक मिनट भी AC के बिना नहीं रह सकती थीं.
रश्मि कहती हैं कि 'एक एक्टर के लिए उसका लुक ही सबकुछ होता है, लेकिन मेरा पूरा लुक ही बिगड़ गया था. कई बार मुझे बढ़े वजन को लेकर भला-बुरा भी कहा गया.'
'पर शायद ही किसी को अंदाजा था कि मैं किस मुश्किल से गुजर रही थी. मेरा इलाज चला, फिर धीरे-धीरे मैं ठीक हुई.'
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि तलाक के बाद वो दूसरी शादी करने के लिए राजी हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उनका मिस्टर राइट नहीं मिला है.