शादी के बाद बर्बाद हुई एक्ट्रेस, हुआ करोड़ों का कर्ज-सड़क पर बीते दिन, बोली- मर जाती...

27 July 2024

Credit: Instagram

रश्मि देसाई टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'उतरन', 'दिल से दिल तक', 'नच बलिए' और 'बिग बॉस 13' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.

रश्मि का छलका दर्द 

रश्मि ने सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' में भी काम किया है. रश्मि ने कम उम्र में दौलत-शोहरत दोनों कमा ली थी, लेकिन उनकी लाइफ में एक फेज आया, जब वो जिंदगी खत्म करना चाहती थीं.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में उन्होंने उस मुश्किल वक्त के बारे में बात की. रश्मि बताती हैं- शादी के बाद मेरा रिलेशन अच्छा नहीं चल रहा था. उसी वक्त मैंने घर खरीदा था.

'मेरे ऊपर ढाई करोड़ का लोन था. मैं करीब सवा तीन करोड़ के कर्ज में थी. मुझे लगा कि सब नॉर्मल है, लेकिन अचानक मेरा शो बंद हो गया. मैं चार दिन रोड पर थी.'

'ऑडी में रहकर दिन गुजार रही थी. मैंने अपना सामान मैनेजर के घर पर रखा हुआ था. मैं अपने परिवार से एकदम अलग हो गई थी. उस टाइम मैं 20 में रुपये में वो खाना खाती थी, जो रिक्शेवाले खाते थे.'

'वो खाना मिलता था, तो लगता था कि आज का खाना हो गया. वो दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल भरे थे. फिर मैंने सोचा कि यार मैंने अपने बारे में तो सोचा ही नहीं.'

'सब करते-करते मैं अपने बारे में भूल गई. मेरा तलाक हो गया था. दोस्तों को मैं मुश्किल लगती थी. फैमिली को मेरे सारे फैसले गलत लगते थे.'

'मैं ऐसे दिखाती थी कि सब ठीक चल रहा है. पर अंदर से मैं तनाव से भरी हुई थी. मुझे लगता था कि क्या जिंदगी है. इससे अच्छा मर जाओ.'

'इसके बाद मुझे शो मिला दिल से दिल तक. वो शो करना भी मुश्किल रहा. मैंने कई दिक्कतें झेली. मैं इवेंट करती थी. जब मेरा घर बन गया, तो लगा कि नहीं भगवान दयालु है.'

कई मुश्किलों को पार कर आज रश्मि एक बार फिर बेहतर लाइफ जी रही हैं और आगे बढ़ रही हैं. पर पुराने दिनों को याद कर वो इमोशनल हो गईं.