9 Feb 2025
Credit: Instagran
'उतरन' और 'बिग बॉस 13' फेम रश्मि देसाई टीवी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. रश्मि ने हिंदी टीवी शोज के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब काम किया है.
मगर पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनकी पहली शादी टूट चुकी है. वो सालों से अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं.
ऐसे में रश्मि का परिवार चाहता है कि वो दूसरी शादी करके फिर से अपना घर बसा लें. रश्मि का परिवार उनके लिए रिश्ते भी तलाश कर रहा है. खुद एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी है.
एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में रश्मि से पूछा गया कि क्या वो अकेले अपनी लाइफ में खुश हैं या फिर किसी को फिर से चुन सकती हैं?
इसपर रश्मि बोलीं- प्यार का तो नहीं पता...क्योंकि मैं कई दफा गलत नंबर डायल कर चुकी हूं. कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब मुझे कोई लड़का पसंद आया है तो उसकी प्रायोरिटी लड़का ही होता है लड़की नहीं.
मुझे लगता है कि भगवान मेरे लिए लड़का बनाना भूल गए हैं. लेकिन हां मेरी फैमिली मेरे लिए अच्छा रिश्ता देख रही है.
रश्मि ने आगे कहा कि अगर उन्हें अच्छा लड़का मिला तो वो दूसरी शादी कर सकती हैं. हालांकि, उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है.
रश्मि ने ये भी बताया कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए, जिसका माइंड चीजों को लेकर क्लियर हो. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें कभी काम करना है. तो वो देखेंगी कि उन्हें आगे क्या करना है.
रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पहली शादी 2011 में एक्टर नंदिश संधू से हुई थी. मगर 4 साल बाद दोनों ने 2015 में डिवोर्स फाइल कर दिया था. दोनों का तलाक 2016 में फाइनल हुआ था.
तलाक के बाद रश्मि को एक्टर अरहान खान में दूसरा प्यार मिला. दोनों बिग बॉस 13 में साथ दिखे थे. लेकिन फिर शो में सलमान खान ने अरहान की पोल खोलते हुए बताया था कि वो रश्मि को धोखा दे रहे हैं.
सलमान ने ये भी बताया था कि अरहान की पहले से शादी हो चुकी है. उनका एक बच्चा भी है. ऐसे में रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप कर लिया था. तब से वो सिंगल हैं. देखने वाली बात होगी कि रश्मि कब और किससे दूसरी शादी करती हैं.