24 April 2004
Credit: Yogen Shah\ Social Media
टीवी गलियारों में इन दिनों गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह के वेडिंग सेलिब्रेशन की धूम मची हुई है.
हल्दी, मेहंदी के बाद 23 अप्रैल की रात को आरती का संगीत का फंक्शन हुआ, जिसमें टीवी की दुनिया के कई सितारे पहुंचे.
आरती की जिगरी दोस्त और एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी उनकी खुशियों में शामिल होने पहुंचीं. आरती के संगीत के फंक्शन में रश्मि शिमरी पिंक लहंगे में नजर आईं.
लहंगे संग एक्ट्रेस ने रिवीलिंग ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में रश्मि सुपर स्टनिंग लगीं.
रश्मि का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. संगीत फंक्शन से उनके फोटोज-वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
लेकिन कई लोग एक्ट्रेस को बॉडीशेम भी कर रहे हैं. एक यूजर ने रश्मि का मजाक उड़ाते हुए लिखा- खुद का वजन संभालोगी या लहंगे का. दूसरे ने लिखा- कितनी मोटी हो गई.
वहीं, कई लोग एक्ट्रेस के सिंगल हुक पर टिके रिवीलिंग ब्लाउज पर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ब्लाउज फट ना जाए. दूसरे ने लिखा- ब्लाउज के सारे हुक तो लगा लो.
रश्मि की बात करें तो वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्हें आज भी उतरन में उनके किरदार तपस्या के लिए जाना जाता है.
वो बिग बॉस में भी दिख चुकी हैं. टीवी शोज के साथ रश्मि ने कई फिल्मों में भी काम किया है.