31 Aug 2024
Credit: Instagram
'उतरन' फेम टीना दत्ता इन दिनों स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन फिर भी फैन्स की चहेती बनी हुई हैं. टीना 32 साल की हैं और अकसर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
वहीं अब टीना ने फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मेरे पेरेंट्स ने हमेशा ही मुझे सपोर्ट किया है.'
एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मेरे पेरेंट्स ने मुझे कह दिया है कि अगर मैं शादी नहीं करती हूं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.'
'पेरेंट्स ने कहा है कि मैं सरोगेसी के जरिए मां बन सकती हूं. मैं एग्ज फ्रीजिंग को लेकर भी बहुत ओपन हूं. मेरे एक दोस्त ने मुझे एग्ज फ्रीज कराने के लिए कहा था.'
'मुझे लगता है कि हर लड़की को 20s में अपने एग्ज फ्रीज करा लेने चाहिए, क्योंकि उस समय आपके एग्ज की क्वालिटी बेस्ट होती है.'
'अगर उस समय नहीं करा पाए हैं, तो 35 की उम्र तक एग्ज फ्रीज कराना ठीक रहता है.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मुझे लगता है कि आजकल हर महिला इस चीज को अपना रही है.
ताकि फैमिली प्लानिंग करते समय किसी तरह की दिक्कत ना आए. वर्कफ्रंट की बात करें, तो टीना को 'उतरन' सीरियल में इच्छा के रोल के लिए जाना जाता है.
'उतरन' के बाद वो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनीं. बिग बॉस खत्म होने के बाद उन्होंने जयभानुशाली संग 'हम रहे ना रहे हम' शो में काम किया था.