तलाक के दर्द से टूटी एक्ट्रेस, नहीं रही जीवनसाथी की चाहत, बोलीं- शायद मेरे लिए कोई...

30 JULY

Credit: Instagram

उतरन से हाउसहोल्ड नेम बनीं रश्मि देसाई को अब जीवनसाथी की कोई चाहत नहीं है, वो मानती हैं कि उनके लिए शायद कोई बना ही नहीं है.

शादी नहीं करना चाहती रश्मि

रश्मि ने पारस कलनावत के साथ किए पॉडकास्ट के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर बातचीत की और बताया कि तलाक ने उन्हें कितनी दर्द दिया है. 

रश्मि ने टीवी एक्टर नंदीश संधु से 2012 में लव मैरिज की थी, लेकिन पांच साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस सिंगल हैं. 

रश्मि ने कहा- वो हम दोनों के लिए ही काम नहीं किया तो हमने उसे खत्म करने का सोचा. मैं लाइफ के इसी फेज पर स्ट्रगल कर रही हूं. 

शायद ये मेरे लिए है ही नहीं या फिर शायद मेरे लिए जो मिस्टर राइट है वो आया ही नहीं है. मुझे लगता है इस जन्म में मुझे जीवनसाथी का मिलना लिखा ही नहीं है. 

इसी के साथ रश्मि ने उम्मीद भी जताई और कहा- सारी भीड़ भाड़ में, इस भरी महफिल में कोई तो मैच्योर हो जो मुझे वैसे एक्सेप्ट करे जैसी मैं हूं. 

मुझे मेरे डिसीजन खुद से लेने दे, अगर मैं गलत हूं तो तरीके से मुझे समझाए. मैं कुछ नया करने के लिए एक्साइटेड हूं तो उसे दबाए ना. 

मुझे ग्रो करने दे, बाकी घर चलाना-रिश्ते निभाना तो मैं अच्छे से जानती हूं. बस साथ में चलने वाला कोई चाहिए.  

रश्मि ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद वो कैसे कर्जदार हो गई थीं. उनके पास काम तक नहीं था, टेंशन में वजन भी बढ़ गया था.