19 JULY
Credit: Instagram
वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस से बाहर आई तो कई खुलासे किए. आजतक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बिग बॉस से उन्हें कोई फायदा हुआ है कि नहीं.
पूछे जाने पर कि बिग बॉस में परफॉर्मेंस बेस्ड फीस तय की जाती है, तो क्या चंद्रिका ने हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली लेकिन सबसे कम पर बाहर निकलीं?
चंद्रिका ने कहा- मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता, मुझे नहीं पता मैं यहां वो अमाउंट बता सकती हूं कि नहीं, मैं कॉन्ट्रैक्ट भी दिखा दूंगी. चंद्रिका कभी झूठ नहीं बोलती.
सबसे ज्यादा लोएस्ट पर मैं ही रही होंगी. हां निकली हूं तो हाइएस्ट पर रही हूं. मैंने तो बिग बॉस में जाने से भी मना किया था लेकिन पति और मम्मी ने कहा जाने को.
बच्चे और बिजनेस को लेकर सवाल उठा तो मम्मी और यश ने कहा कि हम संभाल लेंगे तू जा, तू आगे बढ़. मौका मिल रहा है तो कर.
चंद्रिका की गाड़ी पर भी सवाल उठे थे, कि उन्होंने इतनी कमाई कर ली है कि करोड़ों की कार में घूमती हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा- लोगों की ये सोच बन गई है.
गाड़ी अभी नहीं आई है, जिसमें ट्रैवल करती हूं वो मेरे भाई की है. अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है, अभी तो कुछ भी नहीं है, ना गाड़ी ना पैसा. बेटे को हाई क्लास पढ़ाना है. घर बनाना है.
इसी के साथ चंद्रिका ने बिग बॉस में जाने के बाद झेले नुकसान की बात की और कहा कि एक मां ने अपने बच्चे को मिस किया, पति से अलग हुई.
चंद्रिका ने बताया जिस दिन मेरी अपनी कार होगी तो डंडा पीट के चलाऊंगी. कई प्रोजेक्ट्स हाथ में हैं, कई गाने हैं, लेकिन मर्यादा में रहकर करना है.