कभी सड़कों पर लगाया ठेला, अब 'वड़ा पाव गर्ल' ने खरीदी दुकान, खुशी से झूमीं

25 July 2024

Credit: Instagram

कभी ठेला लगाकर दिल्ली की सड़क पर वड़ा पाव बेचकर लाइमलाइट में आईं चंद्रिका दीक्षित गेरा अब स्टार बन गई हैं.

स्टार बनीं चंद्रिका

बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर निकलने के बाद चंद्रिका अब ठेले पर वड़ा पाव नहीं बेचती हैं. उन्होंने अपना स्टॉल खरीद लिया है.

जिसमें बाहर से बड़े बड़े शब्दों में लिखा है- चंद्रिका दीक्षित गेरा (फेमस वड़ा पाव गर्ल.) बिग बॉस से लौटने के बाद वो पहली बार अपनी शॉप पर पहुंचीं.

उन्हें देखकर वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हुई. सभी चंद्रिका संग फोटो लेने को बेकरार दिखे. दुकान को गुब्बारों से सजाया गया है.

चंद्रिका ने अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया. इस सफलता की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखती है.

चंद्रिका की जीरो से हीरो बनने की इस जर्नी को देखकर उनके शुभचिंतकों को गर्व है. उन्होंने चंद्रिका का सपोर्ट किया है.

बिग बॉस ओटीटी भले ही वो नहीं जीतीं, लेकिन लोगों का दिल चंद्रिका जीत चुकी हैं. रियलिटी शो ने उन्हें और फेमस बनाया है.

चंद्रिका अब बस वड़ा पाव ही नहीं बेचेंगी. वो करियर में कुछ नया ट्राई करने के लिए रेडी हैं. वो हीरोइन बनने को भी तैयार हैं.