'वड़ा पाव गर्ल' का फ्लॉप शो: अनिल कपूर ने फटकारा, बिग बॉस ने दी वॉर्निंग, क्यों हुईं आउट?

15 July 2024

Credit: Social Media

अक्सर कहते हैं 'जो ज्यादा गरजते हैं वो बरसते नहीं', ये कहावत 'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका दीक्षित पर बिल्कुल फिट बैठती है.

फ्लॉप हुईं 'वड़ा पाव गर्ल' 

दरअसल, बिग बॉस के मेकर्स बड़ी उम्मीदों से वड़ा पाव गर्ल को शो में लेकर आए थे, क्योंकि चंद्रिका की ऐसी इमेज थी कि वो बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़ा करती हैं. 

मेकर्स को लगा था कि वो शो में लड़ाई-झगड़ा करके तहलका मचाकर खूब TRP बटोरेंगी, लेकिन अफसोस बिग बॉस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया. 

'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका शो में बिल्कुल फ्लॉप रहीं. उनका ना कोई गेम प्लान दिखा और ना अपना खुद का कोई मुद्दा. 

चंद्रिका शो में सिर्फ दूसरों के मुद्दों पर खेलती दिखीं. अरमान और विशाल के थप्पड़ कांड को चंद्रिका ने हफ्तेभर भुनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्हें अनिल कपूर से खूब फटकार सुनने को मिली.

अनिल कपूर ने वीकेंड का वार में चंद्रिका को आईना दिखाते हुए कहा कि वो दूसरों के मुद्दों पर खेलने के बजाए अपनी चीजों को ठीक करें. 

शो में कई कंटेस्टेंट्स ने दावा किया कि चंद्रिका की पर्सनैलिटी फेक है, क्योंकि वो शो में ज्यादातर शुगर कोट बातें करके अपनी पॉजिटिव छाप छोड़ने की कोशिश करती हैं.  

चंद्रिका बिग बॉस ओटीटी 3 की सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट साबित हुईं. यही वजह है कि उन्हें 3 हफ्तों में ही शो से बाहर कर दिया गया है.