14 July 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. अनिल कपूर ने एक बार फिर सना मकबूल की क्लास लगाई.
सना के अलावा अनिल कपूर के निशाने पर इस हफ्ते 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित' रहीं.
दरअसल, पिछले हफ्ते विशाल ने कृतिका मलिक पर कमेंट किया था- भाभी अच्छी लगती हैं. इस कमेंट की वजह से उन्हें अनिल कपूर से फटकार पड़ी थी. अरमान ने भी उन्हें थप्पड़ जड़ा था.
विशाल के इस टॉपिक को पूरे हफ्ते बार-बार जबरदस्ती खींचने पर अनिल कपूर ने चंद्रिका को खूब लताड़ लगाई.
अनिल कपूर ने चंद्रिका से कहा कि उनका घर में खुद का कोई मुद्दा नहीं है. वो सिर्फ दूसरों की चीजों का मुद्दा बनाती हैं और विक्टिम कार्ड प्ले करती हैं.
अनिल कपूर ने चंद्रिका से कहा- आप हमेशा विक्टिम कार्ड खेलती हो. आपने विशाल को नॉमिनेट करने के लिए अपना खुद का कारण क्यों नहीं दिया.
विशाल का टॉपिक ज्यादा स्पाइसी था. इसलिए आप उसका मुद्दा बनाना चाहती थीं. अनिल कपूर की डांट सुन चंद्रिका फूट-फूटकर रोती दिखीं.
बाकी घरवालों ने भी ये बात मानी कि चंद्रिका अपने गेम के लिए दोस्तों को भी धोखा देती हैं. शिवानी ने कहा कि चंद्रिका ने उन्हें छोटी बहन कहा था, लेकिन फिर धोखा देकर नॉमिनेट कर दिया.