'बचपन में हुई मां की मौत, पिता ने की 4 शादियां', अब निकला 'वड़ा पाव गर्ल' का दर्द

2 July 2024

Credit: Social Media

'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. उनका गेम काफी कमजोर है.

चंद्रिका ने बयां किया दर्द

लेकिन अब चंद्रिका ने शो में अपने पिता को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. चंद्रिका ने बताया कि उन्हें कभी मां-पिता का प्यार नहीं मिला. 

रणवीर शौरी और मुनीषा से बात करते हुए चंद्रिका ने कहा- मैं 6 महीने की थी, जब मेरी मां का निधन हो गया था.

रणवीर ने आगे पूछा मां की मौत के बाद उनका ख्याल किसने रखा था? इसपर चंद्रिका बोलीं- मेरी मां के निधन के बाद मेरे पापा को दारू की लत लग गई थी. 

वो मुझे कभी इस रिश्तेदार तो कभी उस रिश्तेदार के पास छोड़ देते थे. वो फिर शादी पर शादी करते रहे. मेरे पिता के साथ मेरी कभी नहीं बनी. 

रणवीर ने पूछा कि उनके पिता ने कितनी शादी की थी? इसपर चंद्रिका बोलीं- 4-5 की होंगी. ये सुनकर रणवीर शॉक्ड रह गए. उन्होंने हैरानी से कहा- मानना पड़ेगा आपके पापा को. 

चंद्रिका आगे बोलीं- जब जरूरत थी मुझे तब वो नहीं थे. मैं जब 8-9 साल की हुई तब मेरी नानी ने मुझे एडोप्ट कर लिया था. उन्हें दिख रहा था कि मैं रिश्तेदारों के बीच पिस रही हूं. 

उन्हें पता चल गया था कि रिश्तेदारों के यहां मेरे साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है. इसलिए उन्होंने मुझे एडोप्ट कर लिया था. चंद्रिका ने ये भी बताया कि जब वो रिश्तेदारों के घर में रहती थीं तब उन्हें आखिर में बची हुई रोटी दी जाती थी. 

चंद्रिका की बात करें तो वो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. देखते हैं वो शो में कितना आगे तक जा पाती हैं.