वड़ा पाव गर्ल ने ठुकराई वेब सीरीज, बोलीं- हॉट सीन देने थे, मैं ये सब नहीं कर सकती

28 June 2024

Credit: Instagram

'चंद्रिका दीक्षित', कल तक जिस नाम से हर कोई अंजान था. आज हर ओर उसी के चर्चे हो रहे हैं.

हीरोइन बनेंगी चंद्रिका दीक्षित?

दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' यानी चंद्रिका दीक्षित अब बिग बॉस हाउस में अपना दमखम दिखा रही हैं. 'वड़ा पाव गर्ल' ने कम समय में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है. 

हालांकि, कई लोगों को 'वड़ा पाव गर्ल' का बिग बॉस में होना रास नहीं आ रहा है. दर्शकों का मानना है कि कैसे बिना कुछ किए वो इतने बड़े शो का हिस्सा बन सकती हैं.

वहीं अब 'वड़ा पाव गर्ल' ने शो में खुलासा किया कि दो महीने पहले ही उन्हें एक सीरीज ऑफर हुई थी. इससे पहले उन्हें कई फिल्मों के भी ऑफर आ चुके हैं. 

पर वो रोमांटिक और हॉट सीरीज-फिल्म करने में बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं हैं. इसलिए उन्होंने वो ऑफर ठुकरा दिए.

'वड़ा पाव गर्ल' ने कहा कि रोमांटिक मूवी और सीरीज उनके साथ ही करेंगी, जिसके साथ वो कंफर्टेबल होंगी. 

बिग बॉस के बाद अब अगर 'वड़ा पाव गर्ल' फिल्म या सीरीज में नजर आएं, तो शॉक मत होना.