ठेले पर वड़ा पाव बेचकर बनीं स्टार, फिल्मों मे बोल्ड सीन्स करेंगी 'वड़ा पाव गर्ल'? बोलीं- मैं सलमान...

24 July 2024

Credit: Social Media

'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका दीक्षित बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन इस शो का हिस्सा बनने के बाद चंद्रिका अब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कदम जमाने के सपने देख रही हैं.

फिल्मों मे दिखेंगी 'वड़ा पाव गर्ल'?

दिल्ली की सड़कों पर ठेला लगाकर वड़ा पाव बेचने के बाद चंद्रिका दीक्षित अब बॉलीवुड में कदम रखकर फिल्मों में नाम कमाना चाहती हैं. 

Filmygyan संग नए इंटरव्यू में चंद्रिका से पूछा गया कि अगर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो वो किसके साथ करना पसंद करेंगी?

इसपर चंद्रिका ने कहा- अगर मौका मिलेगा तो जरूर फिल्मों में काम करूंगी.

लेकिन मैंने जैसा पहले भी कहा है कि मुझे बोल्ड सीन्स करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. कैरेक्टर जो होगा अच्छे से वही प्ले करूंगी. 

चंद्रिका ने ये भी कहा कि उनकी सलमान खान से मिलने की ख्वाहिश है. 

इसपर उनसे पूछा गया कि क्या वो सलमान खान संग काम करना चाहेंगी? तो उन्होंने जवाब दिया- उनके साथ काम करने की इच्छा जरूर रखती हूं.

चंद्रिका अब फिल्मों और वेब सीरीज में कब और किसके साथ नजर आएंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वैसे चंद्रिका को फिल्मों में देखने के लिए आपका कितना एक्साइटेड हैं?