BB: 'हमें कोई थप्पड़ मारे तो...', शिवानी पर चिल्लाईं 'वड़ा पाव गर्ल', यूजर्स बोले- बाहर निकालो...

8 July 2024

Credit: Social Media

यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ माकर शो का बड़ा नियम तोड़ दिया है, लेकिन फिर भी उन्हें शो से बाहर नहीं किया गया. 

ट्रोल हुईं 'वड़ा पाव गर्ल'

घरवालों को जबसे पता चला है कि विशाल ने कृतिका के लिए कहा है- भाभी अच्छी लगती हैं. तो कई लोग उनके खिलाफ हो गए हैं. 

लेकिन शिवानी और सना मकबूल अभी भी विशाल संग पहले की तरह बातचीत कर रही हैं.

मगर 'वड़ा पाव गर्ल' उर्फ चंद्रिका दीक्षित को शिवानी का विशाल से बात करना पसंद नहीं आ रहा है. इस चीज को लेकर चंद्रिका, शिवानी पर भड़कती दिखीं. 

शो के नए प्रोमो में चंद्रिका, शिवानी से ये कहती दिख रही हैं- तुझे क्या लगता है विशाल ने जो भी किया वो सही है?

इसपर शिवानी बोलीं नहीं... फिर चंद्रिका ने उनसे कहा- तो तू फिर उसके साथ उठ-बैठ क्यों रही है? मैं तेरे ऊपर पाबंदी नहीं लगा रही, लेकिन मेरा जमीर गंवारा नहीं कर रहा उसके साथ बैठने का.

इसपर शिवानी ने कहा- अगर उसकी एक गलती पर उसकी पूरी लाइफ खत्म कर दें तो फिर ये तो नहीं हो सकता.

शिवानी की बात पर चंद्रिका ने जवाब दिया- कल को कोई हमें थप्पड़ मारकर आपसे बात करेगा तो आप करोगी क्या?

विशाल को इस तरह से कॉर्नर करने पर लोग चंद्रिका को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चंद्रिका और अरमान दोनों को बाहर निकालो. 

दूसरे यूजर ने लिखा- चंद्रिका और अरमान दोनों अपने आप को इतना होशियार समझते हैं, लेकिन हैं नहीं.

कई लोग विशाल के लिए बिग बॉस के मेकर्स से इंसाफ की मांग कर रहे हैं. अब लोगों का गुस्सा देखकर बिग बॉस क्या चाल चलते हैं. ये देखने वाली बात होगी.