20 Oct 2024
Credit: Vahbiz Dorabjee
'प्यार की ये एक कहानी' एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी पिछले कुछ दिनों से हेडलाइन्स में आई हुई हैं. 'बिग बॉस 18' में जबसे इनके एक्स हसबैंड विवियन डिसेना गए हैं, इनके भी शो में आने की चर्चाएं चल रही हैं.
अफवाहें हैं कि वाहबिज शो में एंट्री लेने जा रही हैं, लेकिन एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने क्लियर कर दिया है कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है, न ही वो रियलिटी शो कोई करना चाहती हैं.
हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में वाहबिज ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. यहां तक पहुंचने में वाहबिज को काफी पापड़ बेलने पड़े.
उन्होंने बताया कि किस तरह लोगों ने, दोस्तों ने और परिवार वालों ने उन्हें बॉडीशेम किया. नीचा दिखाया. वाहबिज ने कहा- मेरे करियर की शुरुआत काफी रफ हुई.
"इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को एक तरह से देखा जाता है. जब मुझे 'प्यार की ये एक कहानी' मिला तो मैं बहुत पतली थी. घंटों काम करना पड़ता था. बहुत प्रेशर था. तो ऐसे में मेरा वजन बढ़ने लगा."
"मुझे काफी यंग उम्र में हाइपरथायरॉड हो गया. मेरा वजन, मेरी फिगर, मेरे हाथ में नहीं थी. वजन कम ही नहीं हो रहा था. मुझे दोस्तों-परिवार वालों ने काफी बॉडीशेम किया."
"उन्होंने मेरी कंडीशन नहीं समझी. जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में भी चली गई थी. फिर धीरे-धीरे मुझे अहसास हुआ कि मैं ऐसी ही दिखूंगी. अपना लो या छोड़ दो."
"मैंने अपना कॉन्फिडेंस पाना शुरू किया. और सच कहूं तो ट्रोलिंग से ज्यादा अपने करीबियों के कॉमेंट्स आपको बुरा महसूस कराते हैं. नीचा दिखाते हैं."
"पर अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि आज के समय में प्लस साइज मॉडल्स हैं. मैं अपनी बॉडी को लेकर अब कॉन्फिडेंट हूं और खुश हूं."