6 Nov 2024
Credit: Vahbiz Dorabjee
पॉपुलर एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने विवियन डिसेना से साल 2021 में तलाक लिया. हालांकि, शादी के 4 साल बाद ही दोनों ने अलग रहना शुरू कर दिया था.
विवियन, आजकल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ रहे हैं. हाल ही में कंटेस्टेंट सारा खान ने विवियन की शादीशुदा लाइफ पर कॉमेंट किया.
सारा ने कहा कि वाहबिज, विवियन से काफी परेशान थीं और उन्हें एक्टर ने दुखी करके रखा हुआ था. जिसके बाद वाहबिज ने इनसे अलग होने का निर्णय लिया.
हाल ही में वाहबिज ने विवियन संग अपने तलाक पर बात की. उन्होंने कहा- मैं और विवियन हम दोनों ही तलाक से आगे बढ़ चुके हैं.
"मैं कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी नहीं करना चाहती हूं. हाई टाइम आ चुका है कि लोग अब हमारी प्राइवेसी की इज्जत करें, क्योंकि हम दोनों ही आगे बढ़ चुके हैं."
"हम दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं. हां, जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें मैं प्यार और शांति देना चाहूंगी कि उनकी जिंदगी में दोनों ही चीजें आएं."
"मुझे जब पता चला कि विवियन बिग बॉस में जा रहे हैं तो मेरा शुरू से ही था कि मैं उस शो में उनके रहते नहीं जाऊंगी. मेरे दोस्त भी ये जानते थे. तो बिग बॉस में जाना मेरे लिए मैटर नहीं करता है."