'तलाकशुदा' का लगा ठप्पा, सोसायटी ने किया जलील, दूसरी शादी को तैयार एक्ट्रेस

20 Oct 2024

Credit: Vahbiz Dorabjee

विवियन डिसेना, 'बिग बॉस 18' में नजर आ रहे हैं. अपने स्ट्रॉन्ग नेचर को लेकर पसंद किए जा रहे हैं. रियलिटी शो में विवियन को कई बार अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते भी देखा जा रहा है. 

वाहबिज का फूटा गुस्सा

बता दें कि विवियन की पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से हुई थी. पर शादी के 8 साल बाद दोनों अलग हो गए. तलाक ले लिया. विवियन अब नूरान अली के साथ हैं. इनका एक बच्चा भी है. 

हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में बाहबिज ने विवियन संग तलाक पर बात की. वाहबिज ने कहा- मैं सोच को लेकर काफी प्रोग्रेसिव हूं. 

"मैं अच्छी तरह समझ चुकी हूं कि हम एक खराब सोच वाली सोसायटी में रहते हैं, क्योंकि लोग यहां जज करते हैं. मुझे भी तलाकशुदा का टैग मिला और जज किया गया, क्योंकि मैंने पति से तलाक लिया."

"मैं उन लोगों से दूर रहना पसंद करती हूं जो इस तरह जज करते हैं. जब विवियन से मैं अलग हुई तो मुझे सोसायटी के लोगों ने बहुत जलील किया. खराब कॉमेंट्स किए."

"पर मुझे लाइफ जीने का हक है. मैं अपनी तरह से लाइफ जियूंगी. मैं दूसरी शादी करना चाहती हूं. एक ऐसा लाइफ पार्टनर चाहती हूं जो मेरा दोस्त बनकर रहे."

"अगर मुझे ऐसा लड़का मिलता है तो मैं जरूर दूसरी बार लाइफ में सेटल होने के बारे में सोचूंगी. पर अभी के लिए मैं करियर पर फोकस कर रही हूं."