डॉक्टर ने एक्ट्रेस को लगाए गलत इंजेक्शन, खून से भरा बेड, खतरनाक थी डिलीवरी

19 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस वंदना सजनानी खट्टर ने कई मुश्किलों का सामना कर 45 साल की उम्र में अपने पहले बच्चा का स्वागत किया था. उनके कई कई मिसकैरिज हुए, जिनका दर्द बयां करना बेहद मुश्किल है.

वंदना का छलका दर्द

वंदना ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया था कि उनके बेटे कृष्णा के जन्म के वक्त उन्होंने कितनी मुश्किलें उठाई थीं. वो डॉक्टर की गलती के चलते अपने बेटे को खोने वाली थीं.

एक्ट्रेस ने बताया कि 9 साल तक ट्राई करने और कई मिसकैरिज के बाद वो 45 की उम्र में दोबारा प्रेग्नेंट हुई थीं. उन्हें ट्विन बेबी होने थे, लेकिन शुरुआत में ही उन्हें बताया गया कि उनका सर्विक्स कमजोर है.

डॉक्टर ने वंदना को पूरे 9 महीने तक का बेड रेस्ट बोला था. उन्हें वॉशरूम तक जाने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने बताया कि वो महीने उनके लिए इतने मुश्किल थे कि वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.

उन्होंने कहा, 'मेंटल स्टेट की हालत ये थी. डिप्रेशन, लो फील करना, मूड स्विंग्स, कभी-कभी ऐसा होता था कि मैं लोगों को कहती थी मेरे कमरे से दफा हो जाओ, मुझे तुम्हारी शक्ल नहीं देखनी.'

वंदना ने बताया, '6 महीने हुए मेरी सोनोग्राफी हुई. मुझे बोला गया कि शायद एक बच्चा अच्छे से बड़ा नहीं हो रहा है. वो दूसरे बच्चे से बहुत पीछे रह गया है. लेकिन एक बच्चा बहुत स्ट्रॉन्ग है.'

एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी डॉक्टर ने उन्हें सूर्या अस्पताल शिफ्ट करवा दिया था और फिर कुछ वक्त के लिए यूएस चली गई थीं. इसके बाद वहां एक दूसरी डॉक्टर ने उन्हें अटेंड किया, जिसने उन्हें फोर्स किया.

उन्होंने कहा कि दूसरी डॉक्टर अपने मकसद के साथ आई थीं. वंदना का इलाज करने वाली डॉक्टर ने कहा था कि भले ही एक बच्चा सही नहीं है, लेकिन दूसरे बिल्कुल तंदुरुस्त है तो उन्हें डिलीवरी की जरूरत अभी नहीं है.

लेकिन दूसरी डॉक्टर ने उन्हें तुरंत डिलीवरी के लिए फोर्स किया. 6 महीने की प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस को उस डॉक्टर ने ऐसे इंजेक्शन दिए जिससे उन्हें ब्लीडिंग होने लगी. वंदना की हालत खराब थी.

उन्होंने कहा, 'वो मुझे इंजेक्शन देने लगी जिससे मुझे ब्लीडिंग हो रही थी. मेरा बेड खून से भरा हुआ था. मैं सोच रही थी कि ये क्या हो रहा है. मेरी डॉक्टर वहां से कह रही थी कि उन्हें ये इंजेक्शन खुद को मत देने दो.'

जबरदस्ती हुई डिलीवरी के बाद वंदना को ठीक से टांके भी नहीं लगे थे. एक्ट्रेस जैसे ही अपने हॉस्पिटल बेड से उतरीं, उनके टांके खुल गए थे, जिससे उनके शरीर से निकला सारा खून-प्लाज्मा जमीन पर फैल गया था.

एक्ट्रेस ने कहा कि उस डॉक्टर ने उनका बुरा हाल कर दिया था और उन्हें नहीं पता था कि 6 महीने में पैदा हुआ उनका बच्चा जिंदा रह भी पाएगा या नहीं. इन सब चीजों का असर उनके शरीर के साथ-साथ दिमाग पर भी पड़ा था.

उनका बेटा 600 ग्राम का पैदा हुआ था. कुछ दिन केयर के बाद उन्हें बच्चे को दूध पिलाने और फिर घर ले जाने को मिला. बेटे का नाम एक्ट्रेस ने कृष्णा रखा, जिसे वो अब अपना मिरेकल बेबी कहती हैं.