20 Feb 2025
Credit: Vardhan Puri
साल 2019 में फिल्म आई थी 'ये साली आशिकी'. इसमें एक्टर वर्धन पुरी के काम को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था.
अब इनकी फिल्म 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' आ रही है. इसके प्रमोशन्स में ये बिजी चल रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान वर्धन थोड़ा इमोशनल हो गए.
वर्धन ने बताया कि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं. मैं बहुत छोटा था. साल के 365 दिनों में से 250 दिन मैं अस्पताल में रहा.
"मैं सांस नहीं ले पाता था. बहुत मुश्किल होती थी. मैं नेबोलाइजर ले रहा था. मुझे बताया गया कि 14 साल की उम्र के बाद मैं सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा."
"मैं अपने 14वें बर्थडे का इंतजार कर रहा था. जिसे मैं सेलिब्रेट करना चाहता था. सेलिब्रेट भी किया था. उसके बाद से मैंने सोचा कि मैं अपनी जिंदगी का हर दिन सेलिब्रेट करूंगा."
ये पूरा किस्सा बताते हुए वर्धन काफी इमोशनल हो गए. वो रोने लगे. वर्धन ने कहा- मुझे पता नहीं कहां से हिम्मत मिली, लेकिन मैं सर्वाइव कर गया.
बता दें कि वर्धन पुरी की इस साल एक नहीं बल्कि 2 फिल्में आ रही हैं. 'नौटंकी' फिल्म का भी ये हिस्सा हैं. जिसके लिए ये बेहद एक्साइटेड हैं.