9 DEC
Credit: Instagram
शोभिता धुलिपाला के बाद एक और एक्ट्रेस दुल्हन बनने जा रही हैं. यहां बात हो रही है 'महानती' एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की.
बीते दिनों उन्होंने बिजनेसमैन एंटनी थाटिल संग रिलेशन कंफर्म किया था. अब एक्ट्रेस की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है.
गोवा में कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा. इंटीमेट वेडिंग में परिवार के करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे. शादी 12 दिसंबर को होगी.
कीर्ति बिजनेसमैन एंटनी थाटिल को सालों से डेट कर रही हैं. कपल ने दिवाली की एक फोटो शेयर कर अपना 15 साल का रिश्ता कंफर्म किया था.
कीर्ति के होने वाले हमसफर एंटनी कोच्चि से हैं. वो केरल के फेमस रिसॉर्ट चेन्स के मालिक हैं. कीर्ति की शादी के फैंस एक्साइटेड हैं.
वर्कफ्रंट पर, कीर्ति रिंग मास्टर, नेनू लोकल, सरकार, महानती जैसी मूवीज में दिखी हैं. महानती के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
वो वरुण धवन संग फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ये मूवी 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इसका निर्देशन कालीस ने किया है.
सोमवार को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसमें कृति की वरुण धवन संग झलक देखने को मिलती है. एक्टर ने दमदार एक्शन किया है.