'तेरे को अंदर आना है? गुस्से में चिल्लाए वरुण धवन, डॉक्टर के पास पहुंचे

7 May 2024

Credit: Instagram

एक्टर वरुण धवन जल्द पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं. दोनों घर में आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटेड हैं.

वरुण को आया गुस्सा

मंगलवार को एक्टर को क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया. यहां वरुण को देखते ही पैप्स की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.

लेकिन लगता है पैप्स का यूं कैप्चर करना एक्टर को पसंद नहीं आया. वरुण को गुस्से में देखा गया.

वो नाराज होते हुए एक फोटोग्राफर को कहते हैं- डॉक्टर के पास जा रहा हूं. तेरे को अंदर आना है?

ये कहकर एक्टर क्लीनिक के अंदर चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर वरुण धवन का ये वीडियो देख यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं.

कुछ लोगों को लगता है पैप्स का यूं हर वक्त सेलेब्स को कैप्चर करना अजीब है. थोड़ा सेलेब्स को स्पेस देना चाहिए.

कई यूजर्स एक्टर की सेहत को लेकर चिंता करते दिखे. उनका कहना है एक्टर को क्या हुआ है जो डॉक्टर के पास जाना पड़ा है.

वरुण को हमेशा चिल मूड में देखा जाता है. उनके पैप्स संग अच्छे रिलेशन हैं. लेकिन आज एक्टर का क्या हुआ, वो ही जानें.

वरुण जल्द और नताशा की शादी 2021 में हुई थी. उनके घर में 3 साल बाद किलकारी गूंजने वाली है.

वर्कफ्रंट पर एक्टर की सीरीज सिटाडेल- हनी बनी पाइपलाइन में है. उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज होनी है.