14 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/राजवंत रावत
एजेंडा आजतक 2024 में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' पर बात की. साथ ही मां करुणा धवन की सेहत को लेकर डॉक्टर नरेश त्रेहान से सवाल किए.
इवेंट के दौरान वरुण धवन को धर्मेंद्र बनकर आए आरजे लकी ने डांस करते हुए गुब्बारे फुलाने का चैलेंज दिया. वरुण ने ऐसा किया तो सभी इम्प्रेस हो गए.
यहां डॉक्टर नरेश त्रेहान और डॉक्टर शिव कुमार सरीन भी मौजूद थे. ऐसे में उनसे पूछा गया कि वरुण के फेफड़ों की हेल्थ कैसी होगी. इस मौके पर वरुण ने खुद जाकर अपने पेरेंट्स से जुड़ा एक सवाल किया.
वरुण धवन ने डॉक्टर त्रेहान से पूछा- फेफड़ों और दिल की सेहत चेक करने का तरीका क्या है. मैं अपने पेरेंट्स के लिए पूछा रहा हूं. अगर आप 50 की उम्र से ऊपर हैं तो कैसे अपना ख्याल रख सकते हैं.
इसपर डॉक्टर त्रेहान ने कहा कि गुब्बारे फुलाना एक अच्छी एक्टिविटी है. तो वहीं डॉक्टर सरीन ने कहा- मैं कहूंगा आप 10 रुपये वाले गुब्बारे खरीदें और दादी-नानी को बोलो कि रोज इन्हें बच्चों को फुलाकर दिया करो.
डॉक्टर सरीन ने आगे कहा कि रोज सुबह-शाम अगर दादी-नानी से ये करवाएंगे तो उनके फेफड़ों और दिल के लिए अच्छा है. अगर ये कर लिया तो मानो 200 मीटर चल लिया.
डॉक्टर सरीन ने ये भी कहा कि दादी-नानी कहती हैं कि उनके घुटनों में दर्द हो रहा है. तो ये प्रैक्टिस उसके लिए अच्छी है. उन्हें कहो कि रोज नया गुब्बारा, छोटा नहीं, 10 रुपये वाला बच्चों को फुलाकर दो.
वरुण धवन ने कहा कि वो डॉक्टर्स से ये सवाल इसलिए पूछा रहे हैं क्योंकि उनकी मां को Bronchitis है. सर्दियां आने पर वो परेशान होती हैं और इससे वरुण को भी तकलीफ होती है.
इसपर डॉक्टर त्रेहान ने कहा- अच्छी ये अच्छी बात कि वो दिल्ली में नहीं रहती हैं, यहां तो हाल ज्यादा खराब है. आप हफ्ते में पांच बार प्राणायाम कर सकते हैं. उससे भी फर्क पड़ता है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वरुण धवन को फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा जाने वाला है. डायरेक्टर एटली कुमार की इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है.