वरुण की हीरोइन संग दिलजीत दोसांझ का 'नैन मटक्का', देखते रहे एक्टर, दबाने पड़े पैर

25 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दिलजीत दोसांझ ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. सिंगर के चर्चे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी हो रहे हैं. ऐसे में फैंस को उनके कॉन्सर्ट के टिकट के अलावा स्टार्स को भी उनके साथ प्रमोशन का मौका नहीं मिल रहा है.

वरुण ने दबाए दिलजीत के पैर

ये हम नहीं कह रहे बल्कि दिलजीत दोसांझ की नई वीडियो से पता चल रहा है. असल में, दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक्टर वरुण धवन संग एक फनी वीडियो शेयर की है. इसमें वरुण उनके सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं.

वरुण की नई फिल्म 'बेबी जॉन' का नया गाना 'नैन मटक्का' रिलीज हुआ है. ऐसे में वरुण, दिलजीत के पैर दबाकर उन्हें गाने का प्रमोशन करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिलजीत उन्हें ये कहकर मना कर देते हैं कि उनका अभी हैदराबाद में कॉन्सर्ट है. इसके बाद वो अहमदाबाद, पुणे में भी अलग-अलग दिन अपने कॉन्सर्ट एक बारे में बताते हैं.

इसके बाद एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, दिलजीत से कहती हैं- मेरे लिए प्रमोशन कर दो. लड़की की बात सुन सिंगर तुरंत मान जाते हैं और कीर्ति संग डांस करने लगते हैं. वरुण भी दोनों को जॉइन करते हैं.

'नैन मटक्का' गाने को सिंगर Dhee के साथ मिलकर दिलजीत दोसांझ ने गाया है. इसके वीडियो में वरुण और कीर्ति के साथ दिलजीत भी नजर आए हैं. ये बढ़िया पार्टी नंबर है.

फिल्म 'बेबी जॉन' की बात करें तो ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.