'कट...कट' चिल्लाता रहा डायरेक्टर फिर भी हीरोइन संग इंटीमेट सीन देता रहा एक्टर, पार की हदें, Video

13 JAN

Credit: Instagram

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर वरुण धवन अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को हमेशा इंप्रेस करते आए हैं. कॉमेडी, रोमांस से लेकर एक्शन तक वरुण हर रोल में खुद को ढाल लेते हैं.

ट्रोल्स के निशाने पर वरुण

वरुण साल 2014 में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी संग फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में काम कर चुके हैं. फिल्म में नरगिस और वरुण के कई इंटीमेट सीन्स भी थे. 

अब सालों बाद फिल्म की शूटिंग का एक BTS वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. लोगों ने वरुण को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि वरुण और नरगिस इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रहे हैं. वरुण ने नरिगस को बांहों में ले रखा है. दोनों एक दूजे में खोए दिखे. 

इंटीमेट सीन पूरा होने पर डायरेक्टर कट...कट...कट चिलाता रहा, लेकिन वरुण नहीं रुके. 

वरुण, नगरिस संग रोमांस करने में इतना ज्यादा खो गए कि वो डायरेक्टर का कट इग्नोर कर नरगिस को बांहों में लेकर बस रोमांस करते रहे.

डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी वरुण के इंटीमेट होने पर नरगिस अनकंफर्टेबल होती नजर आ रही हैं. नरगिस ने किसी तरह वरण को रोकने की कोशिश की. 

वरुण को जब एहसास हुआ कि डायरेक्टर बार-बार कट...कट बोल रहा है तो वो हंसने लगे. 

वायरल वीडियो पर लोग वरुण को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मैं तेरा हीरो' फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया था. पिता के सामने ये हरकत शर्मनाक है.

दूसरे यूजर ने लिखा- प्रोफेशनल एक्टर होने के नाते वरुण को अपनी लिमिट्स पता होनी चाहिए. वैसे वायरल वीडियो पर आपका क्या कहना है?