पब्ल‍िक के सामने नाचने में क्यों नहीं आती शर्म? वरुण बोले गोविंदा भइया से सीखा है

14 DEC 2024

Credit: Rajwant Rawat

वरुण धवन जल्द ही फिल्म बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहले वरुण ने एजेंडा आजतक के कार्यक्रम में फिल्म के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए हैं. 

गोविंदा के बारे में क्या बोले वरुण?

वरुण धवन ने इवेंट में अपने धमाकेदार डांस से सभी को इंप्रेस भी किया. भरी महफिल में फुल स्वैग और कॉन्फिडेंस से डांस करने का क्रेडिट वरुण ने गोविंदा को दिया.

वरुण ने कहा कि उन्हें डांस करने में शर्म नहीं आती. बचपन से ही जब भी उन्हें डांस करने का मौका मिलता था, वो हमेशा नाचते थे.

वरुण ने आगे गोविंदा के बारे में बात करते हुए कहा कि बचपन में वो जब भी गोविंदा को पब्लिकली नाचते हुए देखते थे, तो वो इंस्पायर होते थे. 

क्योंकि चाहे हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाए, लेकिन गोविंदा बिना झिझके, बिना किसी की परवाह किए फुल एन्जॉय करते हुए डांस करते रहते थे. 

वरुण बोले- गोविंदा को इस तरह से डांस करते हुए देखकर मेरा परसेप्शन भी वही बन गया कि पब्लिक में डांस करना काफी नॉर्मल है. पब्लिक में डांस करने पर मुझे कभी शर्म ही नहीं आई.  

वरुण ने ये भी कहा कि जब वो किसी बात से परेशान होते हैं या उन्हें स्ट्रेस होता है तब अगर उन्हें पब्लिकली परफॉर्म करने को मौका मिलता है तो वो नॉर्मल हो जाते हैं.