28 DEC 2024
Credit: instagram
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इस साल पिता बने. एक्टर ने 3 जून को अपनी बेटी का वेलकम किया था. वरुण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को पापा बनने की गुड न्यूज दी थी.
वरुण लाडली बेटी की कई दफा तस्वीरें शेयर करके झलक दिखा चुके हैं. हालांकि, एक्टर ने अब तक अपनी प्रिंसेस का चेहरा रिवील नहीं किया था. फैंस वरुण की बेटी को देखने के लिए बेताब थे.
मगर अब ये इंतजार खत्म हो गया है. वरुण की लिटिल प्रिंसेस लारा का फेस रिवील हो चुका है. वरुण-नताशा की बेटी का फेस देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दरअसल, आज सुबह वरुण मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वरुण के साथ उनकी पत्नी नताशा भी बेटी को गोद लिए नजर आईं. एक्टर परिवार संग न्यू ईयर वेकेशन पर निकले हैं.
वरुण को परिवार संग देख पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान वरुण की बेटी लारा का फेस पैप्स के कैमरों में कैप्चर हो गया.
यूं तो सेलेब्स बच्चों के फोटो क्लिक करने से मना कर देते हैं. शायद वरुण ने ऐसा नहीं किया होगा, इसलिए उनकी बेटी का चेहरा रिवील हो गया.
सोशल मीडिया पर वरुण की बेटी लारा के वीडियो-फोटोज सामने आते ही तेजी से वायरल होने लगे हैं. वरुण की बेटी की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं.
वरुण धवन की बात करें तो उन्होंने 2021 में लेडी लव नताशा दलाल संग शादी रचाई थी. शादी के 3 साल बाद उन्होंने बेटी का वेलकम किया. पिता बनकर वरुण काफी खुश हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं.