'बॉर्डर 2' में हुई वरुण धवन की एंट्री, सनी देओल संग करेंगे काम, लिखी इमोशनल पोस्ट

23 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. 'बॉर्डर 2' के साथ एक्टर एक बार फिर दर्शकों का सीना गर्व से चौड़ा करेंगे. इसमें वरुण धवन की एंट्री हो गई है.

वरुण की हुई बॉर्डर 2 में एंट्री

फिल्म में अपनी एंट्री का ऐलान वरुण धवन ने एक वीडियो के जरिए किया है. इसमें एक्टर को दमदार डायलॉग मारते सुनाई दे सकते है.

वरुण धवन वीडियो में कह रहे हैं, 'दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं. जब धरती मां बुलाती है सब छोड़कर आता हूं.'

वीडियो के कैप्शन में वरुण ने बताया कि चौथी क्लास में वो फिल्म 'बॉर्डर' को देखने चंदन सिनेमा गए थे. ये उनकी फेवरेट फिल्म है, जिसने उनके दिल में देशभक्ति की भावना को जगाया.

एक्टर ने लिखा कि वो देश की रक्षा करने वाले जवानों को सलाम करते हैं. 'बॉर्डर 2' में काम करना उनके करियर का खास पल है, जिसे लेकर वो खुश हैं.

डायरेक्टर जेपी दत्ता और एक्टर सनी देओल के साथ काम करने को लेकर वरुण धवन बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने फैंस की दुआएं भी इस रोल के लिए मांगी हैं.