15 DEC 2024
Credit: Rajwant Rawat\ Instagram
'एजेंडा आजतक 2024' कार्यक्रम के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने शिरकत की. इस दौरान एक्टर ने 'बेबी धवन' सेशन में अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' के अलावा अपनी लिटिल प्रिंसेस के बारे में भी बात की.
वरुण ने बताया कि उन्हें बेटी को ज्यादा टाइम न दे पाने का मलाल होता है. एक्टर बोले-मुझे अपनी बेटी के साथ वक्त बिताने का टाइम ही नहीं मिला.
'उसने सॉलिड खाना शुरू किया, पर मैं उसे देख नहीं पाया. जब मुझे नताशा ने वीडियो भेजा तो मैं काफी उदास हो गया था.'
बेटी को टाइम ना दे पाने पर वरुण ने आगे कहा- ये एक चीज है कि सबकुछ होकर भी टाइम नहीं निकाल पाते हैं अपने बच्चों के लिए.
'हम लोग कहीं ना कहीं एक रेस में भाग रहे हैं और हम कहते हैं कि बच्चों की परवरिश के लिए ही सब कुछ कर रहे हैं. ये सवाल मैं हर दिन खुद से पूछता हूं.
वरुण ने खुद ही जवाब देते हुए आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि टाइम निकलना सही जवाब है. मुझे लगता है कि काम और बच्चों को टाइम देने के बीच बैलेंस बनाना जरूरी है.
वरुण से कहा गया कि शूटिंग के दौरान वीडियो कॉल पर तो वो बेटी को देख लेते होंगे? इसपर वरुण ने जवाब देते हुए कहा कि बेटी को वीडियो कॉलिंग पर डकार तो नहीं दिला सकता ना.
बता दें कि वरुण धवन ने जून 2024 को अपनी बेटी का वेलकम किया था. एक्टर ने लाडली का नाम लारा रखा है.
वर्क फ्रंट पर वरुण धवन फिल्म 'बेबी जॉन' में दिखाई देने वाले हैं. डायरेक्टर एटली कुमार की ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है.