अस्पताल से ड‍िस्चार्ज हुईं नताशा, बेटी को घर लेकर चले वरुण धवन, सामने आई तस्वीर

7 JUNE 2024

Credit: Yogen Shah/Insta

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अब एक बेटी के पिता हैं. 3 जून 2024 को उनकी नन्ही परी इस दुनिया में आई.

बेटी संग दिखे वरुण

वरुण और नताशा की खुशी पेरेंट्स बनने के बाद सातवें आसमान पर है. धवन और दलाल फैमिली में जश्न का माहौल है.

डिलीवरी के तीन दिन बाद नताशा शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुई हैं. कपल की बेटी संग पहली फोटोज सामने आई हैं.

वरुण अपनी लाडली बेटी को गोद में पकड़े नजर आए. बेटी को घर लेकर जाते हुए एक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं है.

फोटोज में वरुण बेटी को ही निहार रहे हैं. मानो लिटिल प्रिंसेस की क्यूटनेस से वो नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

वरुण और नताशा ने अभी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है. नताशा की गाड़ी में बैठे हुए फोटो सामने आई है.

अस्पताल के बाहर पैप्स को कपल ने पोज नहीं दिए. वो सीधे आए और गाड़ी में बैठे. वरुण बेटी को गाड़ी में लेकर बैठे.

अभी से वरुण फादर्स ड्यूटी में लग गए हैं. फैंस का मानना है वो बेस्ट फादर बनेंगे. कपल को बधाई मिल रही है.

वरुण-नताशा की शादी 2021 में हुई थी. दोनो की ये लव मैरिज थी. शादी के 3 साल बाद कपल पेरेंट्स बनकर एक्साइटेड है.

वर्कफ्रंट पर वरुण की अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' है. वो सीरीज 'सिटाडेल-हनी बनी' में समांथा प्रभु संग दिखेंगे.