नीता अंबानी के कल्चरल सेलिब्रेशन के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी. हालांकि अब इसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं.
इस इवेंट में हॉलीवुड की फेमस सुपरमॉडल जीजी हदीद पहुंची थीं. ऐसे में अपनी डांस परफॉरमेंस के बीच वरुण ने जीजी को ऑडियंस के बीच से स्टेज पर बुलाया.
जीजी हदीद को वरुण हाथ पकड़कर स्टेज पर लाए और उन्हें गोद में उठाकर डांस किया. इसके बाद उन्होंने मॉडल को गाल पर Kiss भी किया.
स्टेज से वापस जाते हुए जीजी हदीद काफी खुश और उत्साहित नजर आईं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स वरुण पर काफी भड़क रहे हैं.
यूजर्स पूछ रहे हैं कि वरुण ने जीजी को गोद में आखिर क्यों उठाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लगता है अब मॉडल कभी दोबारा भारत के किसी इवेंट में नहीं आएंगी.
यूजर्स वरुण धवन को खूब खरी-खरी सुना रहे हैं. कई का कहना है कि वरुण ने जीजी को बिना उनकी मर्जी के Kiss किया और गोद में उठाया.
बातों को सुनने के बाद वरुण धवन ने सफाई भी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जीजी हदीद का स्टेज पर आकर उनके साथ नाचना और Kiss पहले से प्लान था. उन्होंने कुछ भी जबरदस्ती या बिना मॉडल की मर्जी के नहीं किया है.
जीजी हदीद के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने 'कामसूत्र' फिल्म से प्रेरित गोल्ड के बने ब्लाउज और गोल्ड एंड व्हाइट साड़ी को पहना था.
इस खूबसूरत साड़ी को फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने बनाया था. जीजी के इस लुक ने देसी और विदेशी सभी फैंस के दिल जीत लिये हैं.
जीजी हदीद के अलावा NMACC इवेंट में हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड, जेंडेया और पेनेलोपी क्रूज भी पहुंचे थे.