बॉलीवुड डेब्यू कर रहीं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

27 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में बीते साल कई स्टार किड्स ने एंट्री की थी. अब इनमें एक और नाम जुड़ गया है. वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी इंडस्ट्री में कदम रख लिया है. 

कौन हैं अंजिनी धवन?

अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली', 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें उन्हें पंकज कपूर, राजेश कुमार, चारू शंकर और हिमानी शिवपुरी के साथ देखा जाएगा.

इस बीच हम आपको बता रहे हैं कि आखिर अंजिनी धवन हैं कौन. 24 साल की अंजिनी, एक्टर वरुण धवन के कजिन की बेटी हैं.

अंजिनी के पिता का नाम सिद्धार्थ धवन और मां का नाम रीना धवन है. सिद्धार्थ, वरुण के कजिन हैं. सीनियर एक्टर अनिल धवन, अंजिनी के दादा हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजिनी ने 2019 में आई वरुण धवन की फिल्म 'कुली नं. 1' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इसमें सारा अली खान हीरोइन थीं.

अंजिनी के सोशल अकाउंट पर ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है. साथ ही वो काफी कूल और ग्लैमरस इंसान भी हैं.

अंजिनी धवन को घूमने का भी काफी शौक है. इसके अलावा वो श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर की दोस्त भी हैं.

अंजिनी धवन का छोटा भाई भी है, जिसका नाम करण धवन है. छोटे भाई के साथ एक्ट्रेस अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. अब देखना होगा कि वो अपनी पहली फिल्म में क्या कमाल करती हैं.