सलमान संग वरुण धवन की भतीजी को मिला काम, डेब्यू के बाद बड़ी तैयारी

30 सितंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक्टर वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. उनकी पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है.

'सिकंदर' में दिखेंगी अंजनी धवन

अंजनी के डेब्यू के बाद अब खबरों के बाजार में एक और खबर तेजी से फैल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वो भाईजान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में काम करने वाली हैं. 

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में अंजनी को एक रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है जिसमें फिल्म में एक नए चेहरे की जरूरत थी और वो उसमें फिट बैठती हैं.

ऐसा माना जा रहा है अंजनी बहुत जल्द सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी लेकिन फिल्म में उनका रोल क्या होगा, इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है.

बात करें फिल्म की तो फिलहाल सलमान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी शामिल हैं. 

फिल्म में शरमन जोशी भी एक मुख्य भूमिका निभाएंगे. यह पहली बार होगा जब वो सलमान के साथ एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं ए.आर.मुरुगदास जिन्होंने इससे पहले आमिर खान के साथ फिल्म 'गजनी' भी बनाई थी.

सलमान खुद अब एक हिट फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि उनकी यह फिल्म लोगों को कैसी लगेगी.

फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस साल भाईजान की कोई फिल्म नहीं आएगी तो उनके फैन्स उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे.