24 DEC
Credit: Instagram
एक्टर वरुण धवन की लाखों लड़कियां दीवानी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का बचपन में वरुण पर क्रश था.
बात इतनी बढ़ गई थी कि श्रद्धा ने वरुण को प्रपोज तक कर दिया था. ये तब की बात है जब वो 8 साल की थीं.
श्रद्धा ने कई इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र किया है. कैसे वो दोनों पहाड़ी के ऊपर गए थे. वहां एक्ट्रेस ने वरुण के लिए अपने प्यार का इजहार किया था.
लेकिन वरुण ने ये कहकर प्रपोजल ठुकराया कि उन्हें लड़कियां पसंद नहीं हैं. अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी तरफ की स्टोरी सुनाई है.
वरुण ने कहा- हम 8 साल के थे, इस उम्र में कौन से लड़के को लड़कियां पसंद आती हैं. इसके बाद भी एक और ऐसा किस्सा हुआ था.
जब श्रद्धा का 10वां जन्मदिन था. उसने मुझे इंवाइट किया था. वहां 3-4 लड़के ऐसे थे जो श्रद्धा कपूर के प्यार में थे.
वो लड़के मेरे पास आए और कहने लगे- तुम क्यों श्रद्धा को पसंद नहीं करते हो? मैंने जवाब में इतना कहा कि मैं बस डांस कॉंम्पिटिशन जीतने आया हूं.
मुझे लड़कियों में इंटरेस्ट नहीं है. ये सुनकर वो तुरंत बोले- नहीं, नहीं...तुम्हें उसे पसंद करना पड़ेगा. वो तीनों लड़के मुझसे लड़ने लगे.
उन्होंने मुझे थोड़ा बहुत पीटा था. फिर हंसते हुए वरुण कहते हैं- श्रद्धा ने मुझे उन 3 लड़कों से पिटवाया. क्योंकि मैं उसे हां नहीं कर रहा था.
वरुण ने श्रद्धा की फिल्म स्त्री 2 में कैमियो किया था. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. देखना होगा फ्यूचर में ये जोड़ी कब साथ दिखती है.